जू-किलनी जैसे कीटों से परेशान हैं आपके पशु, करें ये उपाय

20 October 2023

Credit: pinterest

हमारे देश में पशुपालन बड़े पैमाने में किया जाता है

Credit: pinterest

पशुपालन करते हुए कई तरह की परेशानियां आती हैं

Credit: pinterest

कभी पशुओं के रखरखाव-खान पान की समस्या आ जाती है

Credit: pinterest

तो कभी पशुओं में रोग या कीटों का प्रकोप शुरू हो जाता है

Credit: pinterest

आप के पशु भी किलनी और जू से परेशान हैं तो नीम का घोल अपनाएं

Credit: pinterest

नीम का घोल बनाने के लिए नीम की पत्ती, माला प्लांट और पानी की जरूरत होती है

Credit: pinterest

ढाई किलो नीम की पत्ती दो किलो माला पत्ती को एक लीटर पानी में उबालें

Credit: pinterest

उबालने के बाद 12 घंटे तक इसे रखें बाद में लगभग 10 लीटर पानी में मिलाकर घोल बनाएं

Credit: pinterest

इस घोल को सुबह-शाम पशुओं में स्प्रे करें तीन दिन में आराम मिलेगा

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...