पोल्ट्री फार्म खोलने का सोच रहे हैं तो पहले ये बातें जान लें

12 February 2025

Pic Credit: pinterest

पोल्ट्री फार्म एक बहुत ही मुनाफे का काम है और बड़े स्तर पर लोग कर रहे हैं

Credit: pinterest

अगर आप भी पोल्ट्री फार्म या लेअर फार्म खोलने का सोच रहे हैं तो कुछ बातें जान लें

Credit: pinterest

दरअसल, लेअर बर्ड का एक दिन का चूजा करीब 45 रुपये का पड़ता है

Credit: pinterest

लेअर बर्ड 120 से 130 दिन के बाद अंडा देना शुरू कर देती है. शुरुआत में अंडा 25 ग्राम का होता है

Credit: pinterest

करीब 150 दिन के बाद इस मुर्गी के अंडे का वजन 53 से 56 ग्राम तक हो जाता है

Credit: pinterest

19 से 20 महीने तक की मुर्गी करीब 90 फीसद अंडा देती है. फिर इसे मोल्टिंग पर लगाया जाता है

Credit: pinterest

करीब 20 दिन की मोल्टिंग के बाद मुर्गी फिर 80 से 90 प्रतिशत अंडा दे देती है

Credit: pinterest

जब मुर्गी पूरी तरह से अंडा देना बंद कर देती है तो इसे ब्रॉयलर मुर्गे की फीड खिलाते हैं

Credit: pinterest

इसे खाकर ये मुर्गी 15-20 दिन में 2 से 2.5 किलो की हो जाती है और 50-60 रुपये/किलो में बिकती है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है