बकरी अगर दूध देती है तो ऐसा रखें दाना-पानी

19 April 2025

Pic Credit: pinterest

बकरी पालन में वैसे तो कोई खास रखरखाव का झंझट नहीं होता है

Credit: pinterest

मगर दुधारू बकरी की खुराक पर थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत होती है

Credit: pinterest

चूंकि बकरी दूध देती है तो उसे पोषण भी थोड़ा ज्यादा चाहिए होता है

Credit: pinterest

ऐसे में अगर बकरी 1 लीटर दूध दे रही है तो उसे प्रतिदिन 300 ग्राम दाना दें

Credit: pinterest

ये 300 ग्राम दाना आप बकरी को दो बार में या दिनभर में धीरे-धीरे खिलाएं

Credit: pinterest

अब बकरी जितना दूध दे रही है, इसी अनुपात से आप खुराक में दाना बढ़ा या घटा सकते हैं

Credit: pinterest

वहीं दाने के साथ बकरी को सूखा चारा और हरा चारा भी मिलाकर देते रहें

Credit: pinterest

लेकिन दिनभर में बकरी को 4 किलो से ज्यादा दाना ना खिलाएं

Credit: pinterest

इसके साथ ही गर्मी के दिनों में बकरी को रोजाना 2 लीटर पानी जरूर पिलाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है