गर्भवती है भैंस तो शेड में जरूर करें ये काम

27 July 2025

By: KisanTak.in

अगर भैंस गर्भवती हो तो उसके आखिर के तीन महीने बेहद अहम होते हैं

Credit: pinterest

भैंस के लिए बच्चा देने के बाद के 15 से 20 दिन ज्यादा अहम होते हैं

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको गर्भवती भैंस के लिए शेड में जरूरी इंतजाम बता रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहला काम तो ये करें कि आठवें महीने के बाद गर्भवती भैंस को दूसरे पशुओं से अलग कर दें

Credit: pinterest

भैंस के लिए शेड का फर्श समतल करें. ये उबड़-खाबड़ और फिसलन वाला बिल्कुल नहीं होना चाहिए

Credit: pinterest

शेड ऐसा हो जिसमें हवा भी पर्याप्त आती हो, मगर सर्दी से भी भैंस बची रहे

Credit: pinterest

ये भी ध्यान रखें कि गर्भवती भैंस के बाड़े में सीलन ना हो और इसका फर्श कच्चा हो

Credit: pinterest

सबसे जरूरी बात ये है कि भैंस के लिए शेड में साफ और स्वच्छ पानी का इंतजाम हो

Credit: pinterest

गर्भकाल के आखिरी दिनों में भैंस को रोज थोड़ा समय दें और उसकी हरकतों पर गौर करें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest