19 May 2025
By: KisanTak.in
जब भैंस गर्भवती हो जाती है तो उसके खानपान का ध्यान रखना बेहद जरूरी है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको गर्भवती भैंस के लिए कुछ खास बातें बता रहे हैं
Credit: pinterest
गाभिन भैंस के लिए सूरज की पूरी रोशनी का इंतजाम करें. इससे भैंस को विटामिन डी-3 मिलेगा
Credit: pinterest
भैंस के लिए विटामिन डी-3 कैल्शियम बनाने में मदद करता है और कैल्शियम से मिल्क फीवर होने की संभावना कम हो जाती है
Credit: pinterest
भैंस को विटामिन ई और सिलेनियम का टीका लगवाएं, ये जेर गिरने में मदद करता है
Credit: pinterest
भैंस को कैल्शियम की महंगी दवा पिलवाने की जगह पांच से 10 ग्राम चूना दिया जा सकता है
Credit: pinterest
ये जरूरी है कि गर्भवती भैंस को ऐसे पशुओं से दूर रखना चाहिए जिनका गर्भपात हुआ हो
Credit: pinterest
भैंस के गर्भधारण और प्रसव की तारीख को कैलेंडर पर नोट कर लेना चाहिए
Credit: pinterest
भैंस के गर्भधारण को जैसे ही 310 दिन हों जाएं तो तुरंत चौंकन्ने हो जाएं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest