बकरियों में बांझपन की समस्या पशुपालक को आर्थिक नुकसान दे सकती है
Credit: pinterest
यह रोग सबसे ज्यादा रोगग्रस्त बकरी के गर्भाशय स्राव के माध्यम से फैलती है
Credit: pinterest
दूसरी बकरियों में ये संक्रमण स्राव से सना हुआ चारा खाने या पशु की योनि चाटने से होता है
Credit: pinterest
बांझपन से ग्रस्त बकरियों का मुख्य लक्षण बेवक्त गर्भपात है
Credit: pinterest
वहीं गर्भपात से पहले योनि सूज जाती है और भूरे रंग का स्राव होता है
Credit: pinterest
साथ ही थन भी सूज कर लाल हो जाते हैं
Credit: pinterest
इस बीमारी की रोकथाम के लिए बीमार बकरी को दूसरी बकरियों से अलग कर दें
Credit: pinterest
बीमार बकरी के पिछले हिस्से को रेड मेडिसिन आदि कीटनाशकों से साफ करते रहें
Credit: pinterest
कूड़े के डिब्बे में फ्यूरी बोलस या हैबिटिन पेसरी आदि दवाएं भी डालनी चाहिए
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है