अगर आपकी गाय-भैंस ने बच्चा दिया है या देने वाली है तो देखभाल की टिप्स जान लें
Credit: pinterest
गर्मी के मुकाबले सर्दियों में गाय-भैंस के बच्चे का ज्यादा खयाल रखना पड़ता है
Credit: pinterest
जन्म के तुरंत बाद बच्चे को ज्यादातर भैंस या गाय के सामने ही रहने दें
Credit: pinterest
क्योंकि बच्चा सामने रहेगा तो गाय-भैंस उसे चाटकर जल्दी खड़ा कर देगी
Credit: pinterest
साथ ही सर्दी में पशु जब बच्चे को चाटता है तो उसे भी ठंड भी नहीं लगती
Credit: pinterest
बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो तो उसकी छाती की थोड़ीमालिश कर सकते हैं
Credit: pinterest
अगर फिर भी सांस ना आए तो बच्चे की पिछली टांगें पकड़कर कुछ सेकेंड के लिए उल्टा लटकाएं
Credit: pinterest
नये ब्लेड या गर्म पानी में साफ की गई कैंची से बच्चे की नाल काट दें
Credit: pinterest
बछड़े की नाल काटने के बाद उस जगह टिंचर या आयोडीन लगा दें
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है