अब चुटकियों में करें देसी गाय के खास नस्लों की पहचान! ये रहा आसान तरीका...

03 April 2024

Pic Credit: pinterest

शुद्ध दूध, घी या दही तभी मिल सकता है जब गाय देसी हो, इसलिए देसी गाय की डिमांड सबसे ज्यादा है

Credit: pinterest

देसी गाय के दूध से बना उत्पाद ना सिर्फ स्वा‍द में बेहतर होता है, बल्कि पाचन क्रिया को भी अच्छा बनाता है

Credit: pinterest

कई लोग देसी गाय पालना चाहते हैं लेकिन नस्ल की पहचान नहीं कर पाते हैं, आइए जानें

Credit: pinterest

गिर गाय की पहचान उसके लटके हुए कान, काली आंखें और फैले हुए सींग से की जा सकती है

Credit: pinterest

साहीवाल गाय की पहचान उसका लाल और भूरा रंगा होता है. ये मूल रूप से पाकिस्तान की नस्ल है

Credit: pinterest 

राठी गाय भूरे, सफेद और लाल रंग की धब्बेदार होती है. इसका मूल स्थान राजस्थान है

Credit: pinterest

नागोरी गाय की थूथन, सींग और खुर पूरी तरह से काले होते हैं. ये राजस्थान के जोधपुर की नस्ल है

Credit: pinterest

थारपारकर गाय के कान के अंदर की त्वचा का रंग पीला होता है, इससे इसकी पहचान की जा सकती है

Credit: pinterest

हरियाणवी गाय सफेद या भूरे रंग में पाई जाती है. चेहरा संकरा और सींग बड़ी होती है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...