हमारे देश में पशुपालन का खास महत्व होता है
Credit: pinterest
पशुपालन करते हुए सबसे अधिक लोग गाय पालना पसंद करते हैं
Credit: pinterest
गाय के प्रति लोगों का बड़ा भावनात्मक कनेक्शन होता है, लोग माता मानते हैं
Credit: pinterest
अगर हम कहें कि कोई गाय किसी का कर्ज उतार सकती है तो यकीन नहीं होगा
Credit: pinterest
ये बात पूरी तरह सच है, हरियाणा के भिवनी जिले में ऐसा चमत्कार हुआ है
Credit: pinterest
भिवनी के तोशाम कस्बे में रहने वाले रितिक की गाय काफी लकी है
Credit: KisanTak
रितिक ने बताया कि कुछ सालों पहले उनके पिता के साथ दुर्घटना हो गई थी
Credit: KisanTak
उनके इलाज के बाद परिवार कर्ज में दब गया था
Credit: pinterest
उनके पास भैंस खरीदने के पैसे नहीं थे तो वे एक असहाय गाय को पालकर उसकी सेवा करने लगे
Credit: KisanTak
रितिक बताते हैं कि ये गाय उनके लिए इतनी लकी साबित हुई कि उनका सारा कर्ज उतर गया
Credit: KisanTak
उनके बहन की सरकारी नौकरी लग गई और उनका पक्का मकान बन गया
Credit: KisanTak
रितिक का कहना है ये गाय हर रोज लगभग 20 लीटर तक दूध देती है
Credit: pinterest
(Input- जगबीर घनघस, संवाददाता)