गाय-भैंस के सींग अगर बड़े होते हैं तो अकसर जानवर आपस में लड़ते हुए तोड़ लेते हैं
Credit: Pinterest
सींग का टूटना गाय-भैंस के लिए बहुत ज्यादा पीड़ादायक होता है
Credit: Pinterest
इसलिए हम आपको बताएंगे कि अगर आपके पशु के सींग टूट जाएं तो उसका उपचार कैसे करें
Credit: Pinterest
जब भी गाय या भैंस का सींग टूट जाए तो पहले उसे एक घूंटे से रस्सी छोटा करके बांधें
Credit: Pinterest
ऐसा करने से जानवर दर्द की वजह से हरकत कम करेगा और आपको भी नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा
Credit: Pinterest
भैंस या गाय को प्राथमिक उपचार देने के लिए उसके टूटे सींग से बहते खून को रोकना होगा
Credit: Pinterest
इसके लिए घाव पर स्प्रिट, एल्कोहल या मरक्यूरोक्रीम डालकर खूब सारी रुई से साफ करें
Credit: Pinterest
अब इसपर टिंचर बेन्जाइन या टिंचर फेरिपरक्लोराइड से भिगोकर रूई चिपका दें
Credit: Pinterest
अब इस रुई को एक कपड़े से बांध दें. खून बहना भी बंद हो जाएगा और घाव भी जल्द भरेगा
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है