गाय-भैंस के थन कट जाएं तो घर पर ऐसे करें इलाज

3 June 2024

Pic Credit: Pinterest

दुधारू गाय-भैंसो के थन कटना, चटकना या उस पर फुंसी निकल आना आम बात है

Credit: Pinterest

कभी-कभी बछड़े के दांत लगने से या थन पर पैर पड़ जाने से ये कट जाते हैं

Credit: Pinterest

कई बार कोई नुकीली चीज के चुभने से भी गाय या भैंस के थन कट जाते हैं

Credit: Pinterest

ऐसे में हम आपको घर पर ही कटे थन का इलाज करना बता रहे हैं

Credit: Pinterest

ऐसी स्थिति में थन को पोटाश के पानी से सफाई करके उसे सुखा दें

Credit: Pinterest

इसके बाद जिंकबोरिक मरहम का इस्तेमाल करें. रोज सुबह-शाम दूध निकालने के बाद इसे लगायें

Credit: Pinterest

साथ ही थन को साफ रखें और गंदगी से बचाएं

Credit: Pinterest

अगर साधारण जख्म है तो पानी उबाले और फिर उसे ठंड करके थन को धोएं

Credit: Pinterest

ये पानी सूखने के बाद थन पर एंटीसेप्टिक क्रीम का लेप करना चाहिए 

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है