जन्म लेते ही कैसे करें बछड़े की शुरुआती देखभाल, ये रही टिप्स

28 January 2025

Pic Credit: pinterest

गाय-भैंस जब बच्चे को जन्म देती हैं तो नवजात बछड़े का विशेष ध्यान रखना होता है  

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको नवजात बछड़े की देखभाल के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले तो जब बछड़ा पैदा हो तब इसकी मां को इसे चाटकर साफ करने दें

Credit: pinterest

इसके बाद अगर जरूरत पड़े तो साफ कपड़े से साफ करें सांस दिलाने में मदद करें

Credit: pinterest

फिर बछड़े की नाल को गर्म पानी में उबली हुई कैंची से काट दें और इसपर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं

Credit: pinterest

जन्म लेने के एक-दो घंटे के अंदर बछड़े को कोलोस्ट्रम जरूर पिलाएं, ये उसके लिए बहुत जरूरी होता है

Credit: pinterest

ध्यान रहे कि बछड़े को सुबह-शाम 1.5 - 1.5 किलो कोलोस्ट्रम पिलाना चाहिए

Credit: pinterest

जब ये बछड़ा 10 दिन का हो जाए तब इसे पेट के कीड़ों की दवाई खि‍लाएं. फिर 21 दिन बाद भी खिलाएं

Credit: pinterest

बछड़ा जब 15 दिन का हो जाए तब इसे सूखा चारा और मिश्रण खाने को दे सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है