दिसंबर-जनवरी की ठंड में कैसे रखें पशुओं का ख्याल? फटाफट जानें

08 December 2024

Pic Credit: pinterest

दिसंबर-जनवरी की सर्दी में गाय-भैंस को विशेष केयर की जरूरत पड़ती है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको कड़ाके की ठंड में पशुओं की देखभाल की टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

इस मौसम में ज्यादातर भैंसें हीट में आती हैं, अगर ऐसा लगे तो इसे गाभिन कराने में लापरवाही ना करें

Credit: pinterest

अगर बच्चा देने के 60-70 दिन बाद भैंस दोबारा हीट में ना आएं तो तुरंत चेक कराएं

Credit: pinterest

इस मौसम में जानवरों को बाहरी कीड़ों से बचाने के लिए शेड में दवाई का छिड़काव कराएं

Credit: pinterest

तेज सर्दी में गाय-भैंस का इम्यून सिस्टम अच्छा रखने के लिए मिनरल मिक्स्चर जरूर खिलाएं

Credit: pinterest

इसके साथ ही पशुओं को कई तरह के दाना मिक्स्चर और गुड़ भी खिलाते रहिए

Credit: pinterest

पशुओं के शेड के ऊपर अच्छे से पुआल और तिरपालें बांधें ताकि हवा और ओस अंदर ना आए

Credit: pinterest

वहीं हर रोज धूप में पशुओं को बाहर निकालें और दिन ढलने से पहले शेड में अदर बांध दें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है