20 June 2025
By: KisanTak.in
जन्म के बाद बछड़े के शरीर पर झिल्ली होती है. उसे साफ और सूखे कपड़े से तुरंत पोंछें ताकि ठंड और इंफेक्शन से बचाव हो सके
Credit: pinterest
अगर बछड़े की नाक या मुंह में बलगम हो तो हल्के हाथ से साफ करें ताकि वह ठीक से सांस ले सके
Credit: pinterest
जन्म के तुरंत बाद बछड़े की नाभि की रस्सी को काटकर उस पर टिंचर आयोडीन लगाएं ताकि इन्फेक्शन न फैले
Credit: pinterest
जन्म के 1–2 घंटे के अंदर मां का पहला गाढ़ा दूध (कोलोस्ट्रम) बछ़ड़े को जरूर पिलाएं. इससे बछड़े को रोगों से लड़ने की ताकत मिलती है
Credit: pinterest
बछड़े को ठंडी हवा या गीली जगह से दूर रखें. साफ-सुथरा, सूखा और हल्का गर्म माहौल जरूरी है
Credit: pinterest
बछड़ा मां के पास रहे तो वह जल्दी दूध पीना सीखता है और मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है
Credit: pinterest
अगर बछड़ा अपने आप खड़ा नहीं हो पा रहा है, तो हल्के हाथों से उसे सपोर्ट दें. 30 से 60 मिनट में वह आमतौर पर खुद खड़ा हो जाता है
Credit: pinterest
बछड़े और मां दोनों की स्थिति का एक बार पशु चिकित्सक से निरीक्षण करवा लेना अच्छा रहता है
Credit: pinterest
बछड़े का जन्म समय, लिंग, वजन आदि का रिकॉर्ड रखें और उचित टैगिंग या पहचान का तरीका अपनाएं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest