31 May 2025
By: KisanTak.in
अंडे के लिए लेयर नस्ल (लोहमन, इसा ब्राउन) मांस के लिए ब्रॉयलर नस्ल (कॉबब, हब्बार्ड) या फिर देसी नस्लों से भी शुरुआत कर सकते हैं
Credit: pinterest
केवल प्रमाणित और टीकाकरण किए हुए चूजे ही खरीदें. ऐसे चूजे जो दिखने में एक्टिव और आंखों से पानी न आ रहा हो
Credit: pinterest
10 चूजों के लिए लगभग 20–25 वर्ग फीट की जगह काफी है. यहां हवा, रोशनी और इनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें
Credit: pinterest
छोटे चूजों को 2–3 हफ्तों तक गर्मी की ज़रूरत होती है (35–37°C). इसके लिए बल्ब या ब्रूडर लैंप का उपयोग करें
Credit: pinterest
ध्यान रहे कि हर दिन पानी बदलें, जगह सूखी और साफ रखें. बीमारियों से बचाने के लिए हाइजीन सबसे जरूरी है
चूजों के लिए अलग फीड (स्टार्टर), बढ़ती उम्र में ग्रोअर और फिर लेयर या फिनिशर फीड दें. पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स भी दिए जा सकते हैं
Credit: pinterest
इन चूजों को बीमारियों से बचाव के लिए सही समय पर वैक्सीनेशन कराना भी जरूरी है
Credit: pinterest
रोजाना चूजों की एक्टिविटी, वजन और फीड खपत पर नजर रखें. अगर कोई चूजा सुस्त या बीमार दिखे तो तुरंत अलग करें
Credit: pinterest
ब्रॉयलर मुर्गे 35–45 दिन में बिकने लायक हो जाते हैं. लेयर मुर्गी 5–6 महीने में अंडे देना शुरू करती हैं. लोकल बाजार, हाट या होटल से संपर्क करके बेच सकते हैं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest