13 May 2025
By: KisanTak.in
गायों के लिए लंपी बीमारी जानलेवा साबित हो सकती है. इसलिए हम आपको इसके असरदार बचाव बता रहे हैं
Credit: pinterest
सबसे पहले तो लंपी बीमारी से पीड़ित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग कर करके ही बांधें
Credit: pinterest
बाड़े में मच्छर-मक्खियों को रोकने के लिए साइपिमैथिन, डेल्टामैविन, अवमिताज दवा का छिड़काव करें
Credit: pinterest
जिस बाड़े में संक्रमित गाय बंधी है वहां रोज चूना पाउडर का छिड़काव करना चाहिए
Credit: pinterest
संक्रमित पशु की देखभाल में लगे व्यक्तियों को सैनेटाइजेशन करना भी बहुत जरूरी है
Credit: pinterest
गाय के बाड़े में गोबर-मूत्र गंदगी आदि को जमा नहीं होने देना चाहिए
Credit: pinterest
ये भी ध्यान रहे कि बीमार गाय के दूध का इस्तेमाल हमेशा उबालकर ही करें
Credit: pinterest
जिस गाय को लंपी हो गया है उसे संतुलित आहार हरा चारा और दलिया खिलाएं
Credit: pinterest
लंपी से अगर गाय मर जाए तो उसके शव को गहरे गड्ढे में चूना और नमक डालकर दबा देना चाहिए
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest