सर्दियों में गाय-भैसों को भी अच्छी खासी सर्दी लगती है
Credit: pinterest
इसलिए जरूरी है कि पशुओं को सर्दी से बचाने के कुछ उपाय जान लें
Credit: pinterest
गाय-भैंस जहां बांध रहे हैं, प्रयास करें कि उस जगह पर नमी ना रहे
Credit: pinterest
पशुओं के बाड़े में पुआल या पराली बिछा दें ताकि बैठते वक्त ठंडा ना लगे
Credit: pinterest
इसके साथ ही पशुओं को सर्दी में सही आहार देना भी जरूरी है
Credit: pinterest
गाय-भैंस को जब भी पानी पिलाएं तो उसे गुनगुना कर लें या फिर ताजा निकाल कर पिलाएं
Credit: pinterest
रोज धूप निकलते ही गाय-भैंस को कुछ घंटों के लिए खुले में जरूर बांध दें
Credit: pinterest
फिर दिन ढलने से पहले ही पशुओं को वापस बाड़े में भी बांधना जरूरी है
Credit: pinterest
साथ ही भूसा, गुड़, गेहूं का दलिया, ज्वार, चना खिलाएं और सरसों की खली भी दें
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है