गाय के पेट से कैसे निकालें पॉलीथिन? ये है घरेलू उपाय

21 August 2024

Pic Credit: pinterest

पॉलीथिन एक ऐसी चीज है जिसे लावारिस ही नहीं बल्कि पालतू गाय भी खा लेती हैं

Credit: pinterest

अगर आपकी गाय ने पॉलीथिन खाई है तो उसे आप घरेलु उपाय से निकास सकते हैं

Credit: pinterest

गाय के पेट से पॉलीथिन निकालने के लिए आपको एक घोल तैयार करना पड़ेगा

Credit: pinterest

इसके लिए 100 ग्राम सरसों का तेल, 100 ग्राम तिल का तेल और 100 ग्राम नीम का तेल लें

Credit: pinterest

इसमें 100 ग्राम अरण्डी का तेल डालें और  500 ग्राम गाय के दूध से बना छांछ भी मिलाएं

Credit: pinterest

अब इस घोल में 50 ग्राम फिटकरी और 50 ग्राम सेंधा नमक भी पीसकर मिला दें

Credit: pinterest

सबसे आखिर में इसमें 25 ग्राम साबुत राई मिलाकर घोल तैयार कर लें

Credit: pinterest

अब इस घोल को अपनी गाय को तीन दिन तक पिलाते रहें और साथ में हरा चारा भी खिलाएं

Credit: pinterest

इस घोल का असर ये होगा कि गाय जुगाली करते समय मुहं से पॉलीथिन निकालना शुरू कर देगी

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है