17 May 2025
By: KisanTak.in
गर्मी के दिनों में बकरियों के लिए भी मुश्किलें बढ़ने लगती हैं. इसलिए हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं
Credit: pinterest
गर्मी आते ही बकरियों के लिए ऐसा शेड तैयार करें जहां धूप कम आती हो
Credit: pinterest
बकरियों का बाड़ा ऐसा रखें जहां अच्छे से हवा क्रॉस होती रहे
Credit: pinterest
ये भी ध्यान रहे कि बकरियों को ठंडा और साफ पानी मिले और दिन में कई बार पिलाएं
Credit: pinterest
बकरियों को तेज धूप में चराने की बजाय सुबह जल्दी या शाम को ठंडे समय में ही चराई कराएं
Credit: pinterest
गर्मी में बकरियों को सुपाच्य, हरा और नम चारा देना चाहिए जिससे शरीर में पानी की मात्रा बनी रहे
Credit: pinterest
अत्यधिक गर्मी में बकरियों के शरीर पर हल्का पानी छिड़कें या उन्हें दिन में कम से कम एक बार नहलाएं
Credit: pinterest
एक ही जगह पर बहुत ज्यादा बकरियों को रखने से गर्मी और उमस बढ़ती है
Credit: pinterest
गर्मी में बकरियों के शरीर में नमक और मिनरल्स की कमी ना हो इसके लिए उन्हें मिनरल मिक्सचर या नमक चाटने को देते रहें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest