अपनी बकरी को सर्दी से कैसे बचाएं? अभी जानिए ये उपाय

18 December 2024

Pic Credit: pinterest

बकरियों को आमतौर पर ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं पड़ती है

Credit: pinterest

लेकिन सर्दी के दिनों में बकरियों को ठंड से बचाने के कुछ उपाय करना जरूरी है

Credit: pinterest

सबसे पहले तो बकरियों का शेड खुला है तो इसे तिरपाल बंद करें ताकि ठंडी हवा ना आए

Credit: pinterest

ठंड में नमी बढ़ती है, ऐसे में बकरी के शेड में सफाई रखें और फिनायल छिड़कें

Credit: pinterest

रात में जहां बकरियों को रखते हैं, वहां जमीन पर पराली या फिर बोरे भी बिछा सकते हैं

Credit: pinterest

बकरी के शेड में ढेली वाले चूने का छिड़काव कर सकते हैं

Credit: pinterest

अगर अलग से हीट देनी है तो बीच में एक 100 वॉट का बल्ब लटका दें

Credit: pinterest

बकरियों को जब भी पानी पिलाएं तो कुएं या बोरवेल से ताजा निकाल कर पिलाएं

Credit: pinterest

बकरियों को बबूल की सूखी पत्तियां, अरहर, चना, मटर का भूसा, मूंग और उड़द की सूखी पत्तियां खिलाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है