लू और गर्मी से अपने पशुओं को कैसे बचाएं? यहां लीजिए टिप्स

29 April 2025

Pic Credit: pinterest

गर्मियों में अगर गाय-भैंस की सही देखभाल ना की जाए तो दूध उत्पादन घट सकता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको पशुओं को लू और गर्मी से बचाने की कुछ टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

गर्मी में दुधारू पशुओं का आवास साफ-सुथरा और हवादार होना चाहिए

Credit: pinterest

बाड़े में अगर फर्श पक्का है तो ये ध्यान रहे कि फिसलने वाला ना हो

Credit: pinterest

पशु का आवास ऐसा रहें कि छत पर से धूप की गर्मी अंदर ना आ रही हो

Credit: pinterest

इसके लिए बाड़े की छत पर एस्बेस्टस शीट लगवा सकते हैं या छत पर 4-6 इंच मोटी घास-फूस डाल दें

Credit: pinterest

ऐसा करने से तेज धूप में शेड के अंदर का तापमान बहुत ज्यादा नहीं बढ़ पाएगा

Credit: pinterest

इसके अलावा पशुओं के शेड की ऊंचाई भी कम से कम 10 फुट ऊंची होनी चाहिए

Credit: pinterest

साथ ही रोजाना भैंस को तालाब में नहलाएं या फिर घर पर दिन में 2-3 बार शरीर पर पानी डालते रहें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है