बरसात में गायों को लंपी वायरस से कैसे बचाएं? जान लें ये उपाय  

25 August 2025

By: KisanTak.in

बरसात में लंबी बीमारी का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है और इसका इलाज भी नहीं है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि अपने जानवरों को लंबी से कैसे बचाएं

Credit: pinterest

सबसे पहली चीज तो ये कि पशुपालन के पुराने तौर-तरीकों से ये बीमारी जल्दी अटैक करेगी

Credit: pinterest

बरसात के सीजन में पशुपालकों को फार्म की अच्छे से बाड़बंदी करवा लेनी चाहिए

Credit: pinterest

इससे कोई भी आवारा पशु जो संक्रमण फैला सकता है, वह बाड़े में नहीं घुसेगा

Credit: pinterest

बारिश में बाड़े के अंदर और बाहर दवाई का छिड़काव कराना भी जरूरी है

Credit: pinterest

जब भी पशु को दुहने जाएं तो पहले हाथों को साबुन से धोएं या सैनेटाइज करें

Credit: pinterest

लंपी कम इम्यूनिटी वाली गायों पर अटैक करता है, इसलिए गायों को अच्छी खुराक दें

Credit: pinterest

मक्खियों से लंपी वायरस तेजी से फैलता है. बाड़े में मक्खियों का इंतजाम जरूर करें 

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest