बटेर पालन की तैयारी कैसे करें? इन बारीकियों का रखें ध्यान

05 September 2025

Pic Credit: pinterest

बटेर पालन के लिए साफ और शांत जगह चुनना चाहिए

Credit: pinterest

इनको रखने के लिए जो पिंजरा बना रहे हैं वो जमीन से ऊपर हो तो अच्छा है

Credit: pinterest

तापमान 20-25 डिग्री सेल्सियस अच्छा माना जाता है, इसके अलावा कम से कम 16 घंटे धूप और प्रकाश बनाए रखें

Credit: pinterest

स्वचालित फीडर और वाटरर का उपयोग करें ताकि भोजन और पानी की बर्बादी न हो

Credit: pinterest

बटेर को संतुलित आहार दें, बाजार में इनके लिए फीड उपलब्ध होते हैं

Credit: pinterest

प्रति  बटेर रोजाना कम से कम 20-30 ग्राम फीड की आवश्यकता होती है

Credit: pinterest

साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, ताकि संक्रमण का खतरा ना हो

Credit: pinterest

बटेर की बेहतर नस्ल के बारे में जानकारी लें उसके बाद ही पालें

Credit: pinterest

जापानी बटेर सबसे आम और अच्छी है, लेकिन मांस के लिए पाल रहे हैं तो ब्रायलर बटेर चुनें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है