14 July 2025
By: KisanTak.in
अगर आप दूध या दूध से बने प्रॉडक्ट ऑर्गेनिक के नाम से बेचते हैं तो दाम अच्छा मिलेगा
Credit: pinterest
लेकिन पशु से ऑर्गेनिक दूध लेना इतना आसान नहीं है. ऊपर से इसका सर्टिफिकेट भी लेना होगा
Credit: pinterest
राष्ट्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केंद्र दूध के ऑर्गेनिक होने का प्रमाण पत्र जारी करता है
Credit: pinterest
खास बात है कि ये सर्टिफिकेट काफी जांच के बाद पशु के ही नाम पर दिया जाता है
Credit: pinterest
इसकी पहली शर्त तो ये है कि आपको अपने पशु को सर्टिफाइड ऑर्गेनिक चारा ही खिलाना होगा
Credit: pinterest
ये चारा या भूसा जिस फसल का है, वो ऑर्गनिक होगी तभी चारा ऑर्गेमिक माना जाएगा
Credit: pinterest
पशुओं को लगाई वाली वैक्सीन, या बीमारी में दी गई दवाई भी नियमानुसार ही हो
Credit: pinterest
कुछ बीमारियों में सिर्फ हर्बल दवा ही पशु को खिलाना होगा. रासायनिक दवा नहीं खिला सकते
Credit: pinterest
इसके अलावा पशु की फीड बनाने में भी कोई केमिकल या ऐडिटिव का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest