सर्दियों में होगा गर्मियों के लिए हरे चारे का इंतजाम, जानिए कैसे

07 December 2024

Pic Credit: pinterest

सर्दी में तो पशुओं को खूब हरा चारा मिलता है लेकिन गर्मियों में इसके लिए तरस जाते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको अभी से गर्मियों के लिए हरा चारा स्टोर करने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

हरा चारा स्टोर करने और उसका साइलेज बनाने के लिए उसके पत्तों को पहले सुखा लें

Credit: pinterest

लेकिन जिस चारे साइलेज बना रहे हैं उसे पकने से कुछ दिन पहले ही काट लें

Credit: pinterest

इसके बाद उसे धूप में सुखाने रख दें पर कभी भी उसे जमीन पर डालकर न सुखाएं

Credit: pinterest

चारा सुखाने के लिए जमीन से कुछ ऊंचाई पर जाली रखें और उसपर चारा सुखाएं

Credit: pinterest

जब चारे में 15 से 18 फीसद के आसपास नमी रह जाए तो उसे सूखी जगह पर रख दें

Credit: pinterest

अगर चारे में नमी ज्यादा रह गई तो उसमें फंगस आदि लग जाएंगे

Credit: pinterest

जब ये चारा सूखकर साइलेज बन जाए तो बड़े-बड़े बैग में भरकर स्टोर कर लें 

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है