26 May 2025
By: KisanTak.in
अगर गोबर पानी जैसा, झागदार या बहुत बार आ रहा है, तो ये पक्का संकेत है कि पेट खराब है \
Credit: pinterest
सामान्य गोबर की तुलना में ज्यादा तेज और खराब बदबू आना संकेत है कि आंतों में संक्रमण या गड़बड़ी है
Credit: pinterest
पशु अगर चारा या पानी पीना छोड़ दे और सुस्त पड़ा रहे, तो पेट में तकलीफ हो सकती है
Credit: pinterest
गाय-भैंस की अगर पेट में अजीब सी आवाजें आएं या वह सामान्य से ज्यादा फूला हुआ दिखे, तो यह पाचन समस्या का संकेत हो सकता है
Credit: pinterest
पशु की आंखें अंदर धंसी हुई लगें, नाक सूखी हो, या त्वचा ढीली लगे तो ये सब पानी की कमी के लक्षण हैं, जो दस्त की वजह से हो सकते हैं
पशु अगर बार-बार बैठने-उठने की कोशिश करें, पीछे की ओर बार-बार देखे या पूंछ हिलाता रहे, तो उसे पेट में दर्द हो सकता है
Credit: pinterest
अगर गाय या भैंस का दूध अचानक कम हो जाए तो ये भी आंतरिक कमजोरी या पाचन में गड़बड़ी का इशारा हो सकता है
Credit: pinterest
अगर पशु बार-बार लार टपकाए और चबाना बंद कर दे, तो यह भी संकेत है कि उसका पाचन ठीक नहीं चल रहा
Credit: pinterest
कुछ मामलों में पेट खराबी के साथ बुखार भी आता है, खासकर अगर संक्रमण से हुआ हो तो ये होना संभव है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest