सर्दी में चाहते हैं बकरियों की तंदुरुस्ती? इन बातों पर करें गौर

14 December 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश की बड़ी आबादी बकरी पालन करने लगी है

Credit: pinterest

सर्दी के दिनों में बकरियों के बीमार होने की शिकायतें आती हैं

Credit: pinterest

ऐसे में बकरियों को सर्दी से बचाने का उपाय करना चाहिए

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि सर्दी के दिनों में बकरियों को कैसे तंदुरुस्त रखें

Credit: pinterest

बकरियों को खुले में पूरा दिन चराने से बचें, दोपहर में चराएं

Credit: pinterest

रात के समय शीत में ना बांधें, उनके शेड में ठंडी हवा जाने से भी बचाएं

Credit: pinterest

छोटे बच्चों को बांधने वाली जगह में रात में पुआल बिछा दें या जमीन में चूने का छिड़काव करें

Credit: pinterest

बकरियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गिलोय और नीम की पत्तियां खिलाएं

Credit: pinterest

बीमार या संक्रमित बकरियों को बांधने के लिए अलग शेड बनाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है