मुर्गी पालन के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखने से अंडे का उत्पादन बढ़ाया जा सकता है
Credit: Pinterest
मुर्गियों को अंडा देने के लिए 14 से 16 घंटे की धूप की चाहिए होती है
Credit: Pinterest
इसलिए अगर दिन में उजाले के घंटे कम हों तो मुर्गी घर में 16 घंटे के हिसाब से बल्ब जलाएं
Credit: Pinterest
मुर्गियों का शरीर 16 घंटे की रोशनी और 8 घंटे के अंधेरे में सही अंडा उत्पादन करता है
Credit: Pinterest
दिन छोटे होते हैं तो इनमें हार्मोनल प्रतिक्रिया के कारण अंडा उत्पादन कम होने लगता है
Credit: Pinterest
मुर्गियों को पौष्टिक आहार दें. खाने में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं और स्क्रैच अनाज दें
Credit: Pinterest
मुर्गियों के दाने में पीली मकई, चावल के कण और टूटा गेहूं भी मिला सकते हैं
Credit: Pinterest
लेकिन ध्यान रहे कि मुर्गियों को पालक की पत्तियां ना खिलाएं
Credit: Pinterest
इससे अंडों के छिलके नरम या बिना छिलके वाले अंडे की समस्याएं हो सकती है
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है