22 July 2025
By: KisanTak.in
बरसात में बीमारियों और संक्रमित चारे की वजह से पशुओं का दूध उत्पादन कम होता है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए कुछ देसी उपाय बता रहे हैं
Credit: pinterest
इसमें पहला उपाय तो मेथी दाने का है. इससे जानवर में दूध बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है
Credit: pinterest
आपका करना ये होगा कि 50 से 100 ग्राम मेथी को पहले रातभर भिगोने के लिए रख दें
Credit: pinterest
इसके बाद इस फूली हुई मेथी को सुबह गाय-भैंस को आटे या किसी चारे में मिलाकर खिला दें
Credit: pinterest
दूसरा उपाय किचन में रखी हींग और अजवाइन का है, जिससे पशु का दूध बढ़ेगा
Credit: pinterest
हींग और अजवाइन गाय-भैंस को अपच से राहत दिलाती है जिससे दूध उत्पादन नहीं घटता
Credit: pinterest
इसके लिए आपको पहले 10 ग्राम अजवाइन लेनी है और 2–3 चुटकी हींग इसमें डालें
Credit: pinterest
अब इन दोनों चीजों को गुड़ में मिलाकर दिन में 1 बार अपनी गाय-भैंस को दें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest