04 August 2025
By: KisanTak.in
बकरी के बीमार होने पर हर बार जरूरी नहीं पशु डॉक्टर की जरूरत पड़े
Credit: pinterest
सही जानकारी हो तो बकरी की आंखें देखकर भी कुछ बीमारी का पता कर सकते हैं
Credit: pinterest
दरअसल, स्वस्थ भेड़-बकरी की आंखें चमकीली और लाल-गुलाबी होती हैं
Credit: pinterest
बकरी के अंदर हिमोकस पैरासाइड होते ही इसकी आंखों में बदलाव होने लगता है
Credit: pinterest
दरअसल, हिमोकस बकरी का खून चूसता है और आंखों पर असर होता है
Credit: pinterest
पेट में हिमोकस बढ़ते ही बकरी की आंख हल्की गुलाबी हो जाएगी
Credit: pinterest
जब इसके पेट में हिमोकस पैरासाइट ज्यादा बढ़ेगा तो आंख सफेद हो जाएगी
Credit: pinterest
बकरी की आंख सफेद होने का मतलब है कि शरीर में खून की कमी होने लगी है
Credit: pinterest
अब आप भी बकरी की आंख देखकर उसकी बीमारी पता कर सकते हैं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest