ब्रीडर बकरे की नस्ल कैसे पहचानें? जानिए ये तरीके

06 April 2025

Pic Credit: pinterest

ब्रीडर बकरा जितना अच्छा होगा बच्चा उतना ही हेल्दी पैदा होगा

Credit: pinterest

इसलिए जरूरी है कि आपको ब्रीडर बकरे की नस्ल पहचानना आती हो

Credit: pinterest

ये जांचना जरूरी है कि जिस नस्ल की बकरी है, ब्रीडर उस प्योर नस्ल का है या नहीं

Credit: pinterest

साथ ही ब्रीड के मुताबिक ब्रीडर बकरे में उसकी नस्ल के सारे गुण होने भी जरूरी हैं

Credit: pinterest

जैसे बकरे का रंग, हाइट, वजन, कान और शरीर की बनावट और इसकी फुर्ती भी देखें

Credit: pinterest

ब्रीडर बकरी की उम्र एक-डेढ़ साल है तो उसका वजन 35 से 40 किलो होना चाहिए

Credit: pinterest

इस बात का भी ध्यान रहे कि ब्रीडर बकरे में और गाभिन होने वाली बकरी में कोई ब्लड रिलेशन न हो

Credit: pinterest

वैसे तो आर्टिफिशल इंसेमीनेशन तकनीक से भी बकरी गर्भवती करवाई जाती है

Credit: pinterest

लेकिन ये जरूरी है कि उस ब्रीडर बकरे की जानकारी भी लें जिसका सीमन इस्तेमाल किया जा रहा है 

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है