15 September 2025
By: KisanTak.in
लंपी वायरस जानवरों की एक बेहद खतरनाक छुआछूत की बीमारी है जो बहुत तेजी से फैलती है
Credit: pinterest
अगर पशु एक दूसरे से दूर होंगे तो भी ये मच्छर, मक्खी और किलनी के जरिए फैल सकती है
Credit: pinterest
जब किसी जानवर को लंबी रोग लगता है तो शुरुआत में पशु को तेज बुखार आता है
Credit: pinterest
इसमें पशु को 104 से 106 डिग्री फारेनहाइट तक का तेज बुखार आता है
Credit: pinterest
लंपी से संक्रमित होने पर जानवर सुस्त हो जाते हैं और खाना-पीना भी छोड़ने लगते हैं
Credit: pinterest
बुखार के 2-3 दिन बाद पशु के शरीर पर सख्त और गोल गांठें दिखने लगती हैं
Credit: pinterest
ये गांठें 0.5 से 5 सेंटीमीटर की और सिर, गर्दन, पीठ और थनों के आसपास दिखेंगी
Credit: pinterest
इस बीमारी में पशु के मुंह से ज्यादा लार टपकती है और आंख-नाक से पानी बहता है
Credit: pinterest
कुछ पशुओं के पैरों में सूजन आ जाती है. दूध उत्पादन भी एकदम से कम हो जाता है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest