गाय-भैंस खरीदते वक्त धोखा मत खाना, ऐसे पता करें असली उम्र

30 June 2024

Pic Credit: social media

जब भी आप गाय-भैंस खरीदने जाते हैं तो कई बार धोखा खा जाते हैं

Credit: social media

कुछ व्यापारी ज्यादा उम्र के जानवरों को कम उम्र का बताकर बेच देते हैं

Credit: social media

इसलिए हम आपको जानवरों की उम्र का अनुमान लगाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: social media

वैसे तो पशु की सेहत देखकर उसकी आयु का अनुमान लगा सकते हैं

Credit: social media

बूढ़े पशु की हड्डियां बाहर दिखने लगती हैं और पशु धीमी गति से चलता है

Credit: social media

ज्यादा उम्र के जानवरों की त्वचा ढीली हो जाती है और मुंह से दांत भी गिर जाते हैं

Credit: social media

बूढ़े पशु की आंख के पीछे और कान के बीच के टेम्पोरल क्षेत्रों में गड्ढा बन जाता है

Credit: social media

युवा पशुओं का शरीर सुंदर, सुडौल, चुस्त, चमकदार त्वचा और चर्बी कम होती है

Credit: social media

लेकिन कभी-कभी अच्छी खुराक होने पर भी बूढ़े पशुओं की उम्र का पता नहीं लगता

Credit: social media

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है