गाभिन गाय-भैंस को ऐसे दें खुराक, खूब बढ़ेगा दूध उत्पादन

28 August 2024

Pic Credit: pinterest

गाय-भैंस अगर गाभिन हो तो उनकी खाना-खुराक का विशेष ध्यान रखना होता है

Credit: pinterest

गर्भावस्था के दौरान दिया गया पौषण आगे जाकर दूध उत्पादन बढ़ा देता है

Credit: pinterest

पशु विशेषज्ञ बताते हैं कि 6-7 महीने के बाद गाय-भैंस के गर्भ में बच्चा तेजी से बढ़ता है

Credit: pinterest

ऐसे में गाभिन गाय-भैंस को हरा चारा, भूसा और सूखा अनाज खिलाना चाहिए

Credit: pinterest

गाभिन गाय-भैंस को रोजाना एक से दो किलो अनाज खिलाना जरूरी है

Credit: pinterest

जब भी खाने के बाद गाय-भैंस को पानी पिलाएं तो उसमें कैल्शियम का घोल भी मिला दें

Credit: pinterest

ध्यान रहे कि पशुओं के पानी में कैल्शियम की मात्रा 100 मिली/लीटर होनी चाहिए

Credit: pinterest

इसके अलावा हरे चारे के साथ गाभिन गाय-भैंस को रोज गुड़ भी खिलाएं

Credit: pinterest

वहीं गाभिन पशुओं को कुछ दिनों के अंतराल पर सरसों का तेल भी पिला सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है