16 August 2025
By: KisanTak.in
अगर आपकी गाय-भैंस को चोट लग जाए या घायल हो तो खुराक की थोड़ी अलग तरह से देनी चाहिए
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको घायल गाय-भैंस की खाना-खुराक को लेकर कुछ टिप्स दे रहे हैं
Credit: pinterest
अगर पशु घायल है तो वह कम खाता है. ऐसे में उसे रसीली घास देंगे तो वह खाने लगेगा
Credit: pinterest
अगर पशु घायल है तो वह कम खाता है. ऐसे में उसे रसीली घास देंगे तो वह खाने लगेगा
Credit: pinterest
अगर साबुत घास ना खाए तो पशु को आप घास काटकर भी खिला सकते हैं
Credit: pinterest
आपका पशु अगर मुंहपका से ग्रसित है तो वह खाना से एकदम परहेज करेगा
Credit: pinterest
इस हालात में पशु को आप अलग-अलग चारे और खली का घोल बनाकर खिला सकते हैं
Credit: pinterest
घायल गाय-भैंस को ऐसा चारा दें जिसकी उसे कम से कम जुगाली करनी पड़े
Credit: pinterest
या फिर पशु को कुछ ऐसी चीज चारे में मिलाकर खिलाएं जो उसे पसंद हो
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest