छोटे-बड़े सभी पशुओं के लिए अजोला एक गुणवत्ता से भरपूर चारा है
Credit: pinterest
अजोला में बड़ी मात्रा में प्रोटीन, एमिनो एसिड, कैल्शियम और विटामिन जैसी चीजें पाई जाती हैं
Credit: pinterest
अजोला का साइज और बनावट इसे काफी पौष्टिक और फायदेमंद पशु आहार बनाती है
Credit: pinterest
पशुओं के अजोला खिलाने से पहले इसकी ट्रे को एक बाल्टी के उपर रखकर पानी से धो लें
Credit: pinterest
धोने से इसकी गंध निकल जाएगी और साथ में छोटे-छोटे पौधे भी निकाल दें
Credit: pinterest
ताजी अजोला को पशु दाने के साथ 1:1 के अनुपात में मिलाकर पशु को खिलाएं
Credit: pinterest
पशुओं को इतने अनुपात में एक सप्ताह तक अजोला खिलाने से दूध बढ़ेगा
Credit: pinterest
गर्मी के दिनों में दाने के साथ अजोला मिलाकर पशुओं को देना चाहिए
Credit: pinterest
इतना ही नहीं ताजा अजोला पोल्ट्री (लेयर और ब्रॉयलर) मुर्गे-मुर्गी को भी खिला सकते हैं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है