पशुपालन में सबसे कम लागत में अच्छा मुनाफा बकरियों से ही होता है
Credit: pinterest
आज हम आपको बकरे के ब्रीडिंग सेंटर से कमाई करने का तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
करना ये है कि आप जगह और अपनी सुविधा अनुसार बकरियां और ब्रीडर बकरा खरीदें
Credit: pinterest
अगर 100 बकरी हैं तो उनसे आपको 150 बच्चे मिलेंगे. इसमें कुछ बकरियां और कुछ बकरे होंगे
Credit: pinterest
एक अंदाजे के मुताबिक, 150 बच्चों में से आपको 90 या 100 बकरे मिल जाएंगे
Credit: pinterest
इन्हें आप पूरे एक साल या डेढ़ साल तक खिला-पिलाकर तैयार करिए
Credit: pinterest
जब भी बकरीद आए तो इन बकरों का अच्छा दाम मिलेगा और हाथों-हाथ बिकेंगे
Credit: pinterest
25 से 50 किलो वजन का बकरा खूब बिकता है. अगर बकरा सुंदर हो तो और भी महंगा बिकेगा
Credit: pinterest
जब तक ये बकरे ना बिकें तब तक बकरियों को गाभिन कराकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है