13 uly 2025
By: KisanTak.in
बरसात के मौसम में पशु शेड में अचानक से चिचड़ बढ़ जाते हैं और गाय-भैंस का खून चूसते हैं
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको पशु के बाड़े में चिचड़ कंट्रोल करने के कुछ जरूरी उपाय बता रहे हैं
Credit: pinterest
दरअसल, चिचड़ और मक्खी के काटने से पशुओं को एलर्जी हो सकती है और ये तनाव में आ सकते हैं
Credit: pinterest
वहीं इसके काटने से एनाप्ताज्मोसिस, थाइलेरियोसिस और बबेसियोसिस जैसी बीमारी हो सकती हैं
Credit: pinterest
बता दें कि एक वयस्क चिचड़ करीब 300 अंडे देता है और इस लिए ये बहुत तेज रफ्तार पर फैलते हैं
Credit: pinterest
सबसे पहली चीज ये है कि अगर कोई नया पशु खरीदा है तो पहले चिचड़ रहित करें फिर दूसरे जानवरों के साथ बांधें
Credit: pinterest
बाजार में चिचड़ मारने की दवा सस्ते में मिलती है, उसे खरीदकर बरसात में पशुओं को लगाते रहें
Credit: pinterest
चिचड़ की इस दवा को केवल पशुओं पर ना लगाएं, शेड की दीवारों और दरारों में भी लगा दें
Credit: pinterest
चिचड़ नाशक दवा बदल-बदलकर इस्तेमाल करें. इससे चिचड़ दवा के प्रतिरोधक नहीं हो पाते
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest