बकरियों के शेड में जरूर होनी चाहिए ये सुविधाएं, पशुपालक जान लें...

27 June 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में पशुपालन का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है

Credit: pinterest

पशुपालन करने वाले लोग दोहरे मुनाफे वाले पशु पालते हैं

Credit: pinterest

ऐसे में बकरी पालन फायदेमंद है, दूध और मीट से कमाई होती है

Credit: pinterest

बकरी पालन करने वाले लोगों को पशुओं के शेड का खास खयाल रखना होता है

Credit: pinterest

बकरी पालन से पहले शेड और उनके चरने के लिए पर्याप्त जगह बना लें

Credit: pinterest

इसके अलावा बकरियों के रहने वाली जगह का फर्श ढालदार बनाना बहुत जरूर है

Credit: pinterest

बकरियों के बांधने वाली जगह में पानी जमा नहीं होना चाहिए, जल निकासी की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए

Credit: pinterest

शेड के नजदीक ही साफ-सुथरा और ताजा पानी की व्यवस्था जरूर करें

Credit: pinterest

शेड में प्रकाश और हवा के लिए बिजली का कनेक्शन जरूरी है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है