कैसे होना चाहिए बकरियों का बाड़ा, पालने से पहले जानें सही तरीका

04 April 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में बड़े पैमाने में पशुपालन का काम किया जा रहा है

Credit: pinterest

ऐसे में ज्यादातर लोग बकरी पालन के कारोबार से जुड़ रहे हैं

Credit: pinterest

बकरी पालन से पहले बकरियों का शेड बनाने का सही तरीका जान लेते हैं

Credit: pinterest

20-25 बकरियों के लिए 20*20 फिट का एक खुला हॉल जरूरी है

Credit: pinterest

बकरियों के फर्श को ढालदार बनाना जरूरी है ताकि मल-मूत्र आसानी से बह जाए

Credit: pinterest 

इसके अलावा बकरियों के रूम में बल्ब और पंखे लगाने के लिए बिजली फिटिंग करानी होगी

Credit: pinterest

शेड के आसपास पानी की भरपूर व्यवस्था होनी चाहिए

Credit: pinterest

इसके अलावा बकरियों को चरने के लिए पर्याप्त खुली जगह की भी जरूरत होगी

Credit: pinterest

संक्रमित या बीमार बकरियों को अलग बांधने की भी व्यवस्था करनी होगी

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...