भैंसों को भी मार सकता है जाड़ा, घाटे में चले जाएंगे डेयरी फार्मर्स

02 December 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में इन दिनों सर्दी का मौसम शुरू हो गया है

Credit: pinterest

सर्दी के महीने में लोगों के अलावा पशुओं का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है

Credit: pinterest

इन दिनों भैंसों को भी ठंड लग सकती है, डेयरी फार्मर्स को ध्यान रखने की जरूरत होती है

Credit: pinterest

भैंसों को सर्दी से बचाने के लिए डेयरी में पशुओं को बांधने वाले शेड में सर्द हवा जाने से रोकें

Credit: pinterest

फर्श पर अधिक देर तक मल-मूत्र या पानी ना जमा होने दें, तुरंत सफाई करें

Credit: pinterest

भैंसों को साफ और ताजा पानी दें, बासी खाना-पानी देने से बचें

Credit: pinterest

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सरसों का तेल और गुड़ खिलाएं

Credit: pinterest

सर्दी के दिनों में रात के समय उनके शेड में 100 वाट वाला बल्ब जलाएं

Credit: pinterest

इस बल्ब से गर्म उष्मा निकलती है, इससे गरमाहट बनी रहती है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है