गर्मी में भैंस को रोजाना कितना पानी पिलाएं? जानिए

24 March 2025

Pic Credit: pinterest

गर्मियों में गाय तो आराम से तापमान झेल लेती है मगर भैंस के लिए मुश्किल हो जाती है

Credit: pinterest

इन दिनों भैंस को गर्मी भी अधिक लगती है और पानी की जरूरत ज्यादा होती है

Credit: pinterest

इसलिए आपको पता होना चाहिए कि गर्मी के दिनों में भैंस को कितना पानी पिलाएं

Credit: pinterest

दरअसल, अगर भैंस के शरीर में पानी की कमी होगी तो दूध भी घटेगा और उसे डिहाइड्रेशन भी होगा

Credit: pinterest

वैसे तो साधारण दिनों में भैंस को 35 से 40 लीटर के आसपास पानी देना चाहिए

Credit: pinterest

लेकिन जब गर्मी ज्यादा पड़े तो भैंस को दोगुना यानी 50-65 लीटर पानी पिलाएं

Credit: pinterest

वहीं आपकी भैंस अगर दुधारू हो तो इसे रोज 70 से 80 लीटर पानी पिलाना चाहिए

Credit: pinterest

कोशिश करें कि गर्मी में टैंक का पानी नहीं बल्कि ताजा पानी निकालकर ही पिलाएं

Credit: pinterest

भैंस को हमेशा एक बार में नहीं बल्कि दिन में कई बार में पानी पिलाना चाहिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है