वैसे तो बकरी पालन के काम में ना तो ज्यादा लागत लगती है और ना ही मेहनत
Credit: pinterest
लेकिन बकरी अगर दुधारू है तो खानपान को लेकर कुछ बातों का ध्यान रख लें तो मुनाफा बढ़ जाएगा
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको दुधारू बकरी की खाना-खुराक से जुड़ी कुछ टिप्स दे रहे हैं
Credit: pinterest
गोट एक्सपर्ट बताते हैं कि दूध देने वाली बकरी को ज्यादा खाने की जरूरत नहीं पड़ती
Credit: pinterest
बकरी अगर 1 लीटर दूध देती है तो इसे रोजाना 300 ग्राम तक दाना खिलाना चाहिए
Credit: pinterest
ये 300 ग्राम दाना दिनभर में बकरी को कम से कम दो बार में खिलाएं
Credit: pinterest
वहीं दिनभर में करीब 4 किलो तक हरा और सूखा चारा मिलाकर खिलाते रहें
Credit: pinterest
मौसम अगर सामान्य है तो 20 किलो की बकरी को 700 एमएल पानी पिलाएं
Credit: KisanTak
गर्मी ज्यादा पड़े तो बकरी के वजन के हिसाब से पानी की मात्रा भी बढ़ाते जाएं
Credit: KisanTak
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...