वैसे तो बकरी के खानपान में ना तो बहुत मेहनत होती है और ना ही खर्चा
Credit: pinterest
मगर फिर भी बकरी को दाना देते वक्त कुछ बारीकियों का ध्यान देना चाहिए
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि बकरियों को कितना और कैसे दाना खिलाना है
Credit: pinterest
बकरी के जो बच्चे ग्रोथ पर हैं, उन्हें 100 ग्राम दाना का मिश्रण खिलाना चाहिए
Credit: pinterest
प्रजनन के मौसम में बकरी को रोज करीब 200 ग्राम दाना खिलाते रहें
Credit: pinterest
जो बकरी दूध दे रही है, उसे प्रतिदिन 250 ग्राम दाना मिश्रण खिलाएं
Credit: pinterest
ये भी ध्यान रहे कि दाना मिश्रण में अनाज 50-60 फीसदी और दाल की चूनी 20 फीसदी रखें
Credit: pinterest
इसके साथ खली 25 फीसदी और गेहूं का चोकर या चावल 10 फीसदी डालकर मिश्रण बनाएं
Credit: pinterest
अब इस दाना मिश्रण को ऊपर दी गई जानकारी के हिसाब से बकरी को खिलाएं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है