गर्मियों में भैंस को कितने लीटर पानी पिलाना जरूरी?

04 May 2024

Pic Credit: Pinterest

गर्मियों में पशुओं को गर्मी से बचाना बेहद जरूरी है

Credit: Pinterest

भैंसों की खाल पर गायों के मुकाबले कम रोम होते हैं

Credit: Pinterest

इसलिए गर्मियों में भैंसों को ज्यादा धूप और गर्मी लगती है

Credit: Pinterest

यही वजह है कि आम दिनों के मुकाबले भैंस को गर्मी में ज्यादा पानी चाहिए होता है

Credit: Pinterest

आम दिनों में भैंसों को 35-40 लीटर पानी की ज़रूरत होती है 

Credit: Pinterest

जबकि गर्मी में भैंस को 70-80 लीटर पानी चाहिए होता है

Credit: Pinterest

अगर भैंस का दूध उत्पादन 15-20 किलोग्राम प्रतिदिन है 

Credit: Pinterest

तो उसे 24 घंटे में 70-80 लीटर साफ और ठंडा पानी पिलाना चाहिए

Credit: Pinterest

पानी का तापमान 22-27 डिग्री होगा तो भैंसें ज़्यादा पसंद करती हैं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है