मधुमक्खी के जहर से होती हैं अंधी कमाई, 1 लाख रुपये का 1 ग्राम

11 June 2025

By: KisanTak.in

सबसे पहले मजबूत और स्वास्थ्यपूर्ण मधुमक्खियों की कॉलोनी बनाएं. इसके लिए बक्सों में पालना शुरू करें

Credit: pinterest

मधुमक्खी पालन

इस काम के लिए एक खास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आती है जो हल्का करंट देती है. इससे मधुमक्खी ज़हर छोड़ती है पर मरती नहीं

Credit: pinterest

ज़हर निकालने वाली मशीन

फिर मधुमक्खियों का ये ज़हर कांच या प्लेट पर सूखकर चिपकता है. इसे सावधानी से स्क्रैप करके इकट्ठा किया जाता है

Credit: pinterest

ज़हर इकट्ठा करें

इकट्ठा किए गए जहर को बिना नमी के सुखा कर एयरटाइट पैक करना जरूरी है, ताकि क्वालिटी खराब न हो

Credit: pinterest

शुद्धिकरण और ड्रायिंग

दवाएं, स्किन क्रीम, दर्दनाशक जैल और बायो रिसर्च कंपनियां इसे खरीदती हैं. 1 ग्राम जहर की कीमत ₹30,000–₹1,00,000 तक हो सकती है

कैसे और कहां बेचें

आप अगर खुद की प्रॉसेसिंग यूनिट लगा सकें तो कॉस्मेटिक या आयुर्वेदिक ब्रांड के तहत खुद का Bee Venom Balm, Cream या Pain Relief Oil बना सकते हैं

Credit: pinterest

खुद का ब्रांड बनाएं

भारत में मधुमक्खी के जहर की बिक्री के लिए कुछ कानूनी नियम हैं, इसलिए APEDA या NABARD से जानकारी लें

Credit: pinterest

लाइसेंस और अनुमति लें

किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या फिर अपनी वेबसाइट पर बी वेनम पाउडर या एक्स्ट्रैक्ट बेचा जा सकता है

Credit: pinterest

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बेचें

अगर आप इस काम में एक्सपर्ट बन जाते हैं तो बी वेनम ट्रेनिंग वर्कशॉप करवाकर भी कमाई कर सकते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

ट्रेनिंग लें और सिखाएं