पशुओं का दूध बढ़ा सकती है होम्योपैथिक दवा, जानें खिलाने का तरीका

17 May 2024

Pic Credit: Pinterest

लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है

Credit: Pinterest

गर्मी और लू की वजह से पशुओं में कई तरह की परेशानियां देखने को मिल रही हैं, सबसे ज्यादा असर दुधारू पशुओं पर होता है

Credit: Pinterest

लेकिन अब आप होम्योपैथिक दवा की मदद से पशुओं में दूध में कमी की समस्या को ठीक कर सकते हैं

Credit: Pinterest

गर्मी के मौसम में पशुओं के अंदर कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं और शरीर का पीएच लेवल भी ऊपर-नीचे होता रहता है

Credit: Pinterest

जिस वजह से पशु इस मौसम में तनाव की स्थिति में चले जाते हैं और दूध उत्पादन में गिरावट आती है

Credit: Pinterest

इस समस्या को दूर करने के लिए पशुपालक होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं

Credit: Pinterest

दुधारों पशुओं के लिए मिल्कोजेन-100 टैबलेट एक बहुत लाभकारी और प्रभावी होम्योपैथिक दवा है

Credit: Pinterest

दवा या टेबलेट या बोलस को पीने के पानी में गुड़ या कटोरी में मिलाएं और पशु को खुद पीने दें

Credit: Pinterest

दवा या गोली या बोलस को रोटी या डबलरोटी पर पीसकर हाथ से पशु को खिलाएं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है