एनिमल एक्सपर्ट बताते हैं कि गायों के पेट में पॉलीथिन के बड़ी-बड़ी गांठ जमा हो जाती हैं
Credit: pinterest
एक साथ इस गांठ को सिर्फ ऑपरेशन से ही निकाला जा सकता है
Credit: pinterest
लेकिन एक घरेलू दवा से ये गांठ गाय के पेट से निकाली जा सकती है
Credit: pinterest
जब पशु जुगाली करता है तो ये गांट एक-एक करके बाहर आ जाती हैं
Credit: pinterest
ये घोल बनाने के लिए 100 ग्राम सरसों का तेल, 100 ग्राम तिल का तेल, 100 ग्राम नीम का तेल लें
Credit: pinterest
इसमें 100 ग्राम अरण्डी का तेल भी मिला लें और 500 ग्राम गाय के दूध की छाछ में मिलाएं
Credit: pinterest
अब इसमे 50 ग्राम फिटकरी, 50 ग्राम सेंधा नमक भी पीसकर डालें
Credit: pinterest
फिर 25 ग्राम साबुत राई इसमें मिला लें और यह घोल थोड़ा-थोड़ा तीन दिन तक पिलाएं
Credit: pinterest
साथ में गाय को हरा चारा जरूर खिलाते रहें. इसके बाद गाय जुगाली करके पॉलीथिन निकाल देगी
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है