होली में भूलकर भी पशुओं में रंग ना डालें, नुकसान जान लीजिए...

24 March 2024

Pic Credit: pinterest

इस साल 25 मार्च को देशभर में होली मनाई जाएगी

Credit: pinterest

होली का त्योहार सभी लोग अपने तरीके से मौज-मस्ती कर मनाते हैं

Credit: pinterest

रंग में मौजूद केमिकल से अपना बचाव करने के लिए लोग कई तरीके भी आजमाते हैं

Credit: pinterest 

कुछ लोग पालतू और सोसाइटी में मौजूद जानवरों पर रंग डाल देते हैं

Credit: pinterest

आपको बता दें होली में भूलकर भी पशुओं में रंग ना डालें नुकसान हो सकता है

Credit: pinterest

जानवरों पर रंग डालने से स्किन एलर्जी जैसी दिक्कत हो सकती है

Credit: pinterest

जानवर के शरीर पर रंग लगने पर वो खूद को चाट कर साफ करते हैं जिससे उन्हें उल्टी आती है

Credit: pinterest

रंग डालने से जानवरों को सांस लेने में समस्या तक हो सकती है

Credit: pinterest

जानवरों से रंग से छींक, खांसी, नाक से पानी बहने जैसी परेशानी भी हो सकती है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...