फॉर्च्यूनर के कीमत से भी अधिक है इस भैंस की कीमत!

28 September 2023

Credit: pinterest

हमारे देश में खेती और पशुपालन को बहुत महत्व दिया जाता है

Credit: pinterest

कई बार पशु अपनी कीमत को लेकर चर्चा में आ जाते हैं

Credit: pinterest

कुछ की कीमत तो इतनी ज्यादा है कि एक लग्जरी कार से लेकर फ्लैट तक खरीद सकते हैं

Credit: pinterest

इसी तरह एक भैंस की कीमत इन दिनों चर्चा में है

Credit: pinterest

ये भैंस सुर्खियों में है इसका नाम धर्मा है 

Credit: pinterest

धर्मा की उम्र महज 3 साल है जो हरियाणा के जूई गांव निवासी संजय की भैंस है

Credit: pinterest

संजय के मुताबिक, धर्मा की कीमत में 46 लाख रुपये की बोली लग चुकी है

Credit: pinterest

संजय ने इस भैंस की अंतिम कीमत 61 लाख रुपये बनाई है

Credit: pinterest

धर्मा के जन्म से ही संजय उसे हरा चारा, बढ़िया दाना व सर्दियों में हर रोज 40 किलो गाजर खिलाते हैं

Credit: pinterest 

संजय के अलावा क्षेत्र के पशु चिकित्सक रितिक भी धर्मा की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं 

Credit: pinterest 

डॉ रितिक ने बताया कि धर्मा सुंदरता को लेकर भैंसों की रानी है 

Credit: pinterest 

जिसके चलते धर्मा भैंस कई बार पंजाब व यूपी में भी सुंदरता में कई खिताब जीत चुकी है

Credit: pinterest 

डॉ ऋतिक ने बताया की धर्मा भैंस 61 लाख रुपये से भी अधिक कीमत में बिकेगी

Credit: pinterest

(Input- जगवीर घनघस, संवाददाता भिवानी)